नई दिल्ली (नेहा): 17 साल में पहला आईपीएल जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को अगले सीजन से पहले नया मालिक मिल सकता है। पहला खिताब जीतने के बाद ये फ्रेंचाइजी एक नया मालिक तलाश रही है। फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिक इसे बेचना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी के मालिक डियाजियो पीएसी फ्रेंचाइजी को बेचना चाहते हैं। आरसीबी के मौजूदा मालिक फ्रेंचाइजी को पूरी तरह से या कुछ हिस्सेदारी बेचने के इच्छुक हैं। ये फैसला टीम के पहला आईपील खिताब जीतने के बाद बढ़ी फ्रेंचाइजी की ब्रांड वेल्यू को देखते हुए लिया गया है।
आरसीबी का मालिकाना हक यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के पास है जो डियाजियो के माध्यम से है। ये कंपनी संभावित निवेशकों से बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर फ्रेंचाइजी का वेल्यूशन को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मालिक इस फ्रेंचाइजी की कीमत 16,834 करोड़ रुपये मांग सकते हैं। कंपनी या तो पूरी या आधी हिस्सेदारी को बेचने पर विचार कर रही है।