नई दिल्ली (नेहा): ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 74 साल के थे। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक वो किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में वो भर्ती थे। एक्टर का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
साराभाई वर्सेज साराभाई’ के अलावा उन्हें ‘जाने भी दो यारो’,’मैं हूं ना’ और हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है। एक्टर किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था।


