फतेहपुर (राघव): ललौली थाने के बहुआ कस्बा में गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूली वैन व बाइक की आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गई जिससे वैन सवार तीन स्कूली बच्चों समेत छह लोग जख्मी हो गये। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।बहुआ कस्बा में स्थित एपी पब्लिक स्कूल की छुट्टटी होने पर वैन, बच्चों को बैठाकर उनके घर छोड़ने जा रही थी।
कस्बा से निकलते ही सामने से आ रही बाइक से वैन की भिड़ंत हो गई। जिससे वैन सवार 12 वर्षीय छात्र अभय पुत्र सुनील निवासी गौरी, 7 वर्षीय नैना पुत्री विनोद निवासी मिलकिन डेरा, 10 वर्षीय ऋषिता पुत्री मुलायक निवासी दशहरी, ललौली के साथ बाइक सवार 35 वर्षीय राहुल उर्फ छोटू, पुष्पा देवी पत्नी दिनेश व तीन वर्षीय आयुष पुत्र दिनेश निवासी दशहरी, ललौली जख्मी हो गये। दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि सीधी भिड़ंत होने से तीन छात्रों समेत छह लोग घायल हो गए हैं जिनका उपचार चल रहा है।