मुंबई (राघव): वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का जोरदार रुझान है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी से अधिक तेजी है। सेंसेक्स एक बार फिर 80 हजार के पार और निफ्टी 50 भी 24350 के पार चला गया। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ सभी सेक्टर्स के निफ्टी इंडेक्स ग्रीन हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 2.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 435.96 प्वाइंट्स यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 80031.55 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 120.70 प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी के उछाल के साथ 24287.95 पर है। सेंसेक्स एक बार फिर 80 हजार के पार चला गया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 80,254.55 और निफ्टी 50 भी उछलकर 24,359.30 पर चला गया था। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था।
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 27 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एचसीएल, टेकएम और इंफोसिस में है। वहीं दूसरी तरफ कोटक बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में ही आज गिरावट है। बीएसई पर आज 2736 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 2002 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 624 में गिरावट का रुझान है और 110 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 33 शेयर एक साल के हाई और 8 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 102 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 33 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।