मुंबई (नेहा): बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ हमेशा अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं। फिर वो चाहे फिल्म में कोई एक्शन सीन हो, डांस हो या फिर रियल लाइफ में फैन मूमेंट हो। वहीं, अब हाल ही में एक बार फिर टाइगर ने अपने नए अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, शनिवार को टाइगर ने मुंबई में द कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (CPAA) द्वारा आयोजित एक डांस वर्कशॉप ‘हैप्पी फीट’ में शिरकत की, जहां वो अपने अलग ही अंदाज से सबका दिल जीतते नजर आए।
दरअसल, डांस वर्कशॉप में टाइगर ने अपनी सुपरहीरो फिल्म ‘अ फ्लाइंग जाट’ की ड्रेस पहनकर इवेंट में हिस्सा लिया। टाइगर इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे, उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिरोज खान भी नजर आए। इंस्टाग्राम पर टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘6 साल बाद वही कॉस्ट्यूम पहन रहा हूं, असली सुपरहीरो से मिलने जा रहा हूं। आप समझ जाएंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।’