नई दिल्ली (नेहा): तेलंगाना से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। राज्य के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस और डंपर में टक्कर हुई, जिसमें 16 लोगों की जान गई है। वहीं, इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। अधिक जानकारी प्रतीक्षारत है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में बजरी ले जा रहे एक टिपर लॉरी की एक रोजवेज बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि टिपर की टक्कर चेवेल्ला के पास तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RTC) की गाड़ी से हुई, जिसके कारण बजरी बस पर गिर गई।


