नई दिल्ली (राघव): जहाँ एक ओर पूरा देश टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मना रहा है।इस बीच भारतीय क्रिकेट फैन्स को एक के बाद दोहरे झटके भी लगे हैं. खिताब जीतते ही सबसे पहले विराट कोहली ने अपने सन्यास का ऐलान किया था और इसके बाद अब कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। यानी टी20 इंटरनेशनल में अब भारत के ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में दोबारा दिखाई नहीं देंगे।
रोहित ने अपने संन्यास पर कहा, ‘मैं इसके लिए (T20 वर्ल्ड कप जीत) बहुत बेताब था, खुश हूं कि इस बार हम जीत सके. बता दें रोहित ने अपने T20I करियर की आखिरी पारी में 9 रन बनाए। वह इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 159 मैच खेले और इनकी 151 पारियों में सबसे ज्यादा 4231 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 32 हाफ सेंचुरी भी अपने नाम कीं। उन्होंने कहा, ‘मैं यह बहुत चाहता था। यह लम्हा मेरे लिए शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था, मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था. खुश हूं कि हमने आखिरकार यह मुकाम हासिल कर लिया।
वहीँ विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है, विराट ने कहा कि अब अगली पीढ़ी को कमान संभालने का समय आ गया है। यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह बिल्कुल वही है जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है। बस मौका, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति. यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम वह कप उठाना चाहते थे।


