देहरादून (नेहा): उत्तराखंड में हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा हो रही है। मंगलवार सुबह से केदारनाथ, गंगोत्री, नंदादेवी, त्रिशूल, राजरम्भा आदि में बर्फबारी का क्रम जारी है। देहरादून में सुबह मौसम साफ रहा और धूप खिली है, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग एवं अल्मोड़ा में ओलावृष्टि और अंधड़ का पूर्वानुमान है। इसका आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्रों में मौसम ने फिर करवट बदल दी है। मंगलवार को हिमालय की ऊंची चोटियों नंदा देवी, नंदाकोट, हरदेवल, त्रिशूल, पंचाचूली, राजरम्भा सहित अन्य चोटियों में सुबह से हिमपात हो रहा है।
मौसम की चेतावनी को लेकर जिलेभर में कक्षा एक से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।


