नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली सरकार ने 202526 के लिए विंटर एक्शन प्लान को लागू कर दिया है। यह योजना अक्टूबर से फरवरी के बीच होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई है। इसमें 7 प्रमुख थीम और 25 एक्शन पॉइंट शामिल हैं। सड़क धूल और निर्माण प्रबंधन, वाहन उत्सर्जन, उद्योग व ऊर्जा क्षेत्र, कचरा व खुले में आगजनी, नागरिक भागीदारी व निगरानी, और ग्रीन इनोवेशन शामिल है।
यह कार्रवाई दिल्ली की 30 से अधिक एजेंसियों के समन्वय से की जाएगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कदम तय समयसीमा में पूरे हों और Green War Room से उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाए।