मणिपुर (हरमीत) : इंफाल पश्चिम जिले में रविवार को हुए आतंकी हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला की 8 साल की बेटी और एक पुलिस अधिकारी समेत 9 लोग घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने पहाड़ी के ऊपरी इलाकों से फायरिंग की और कोट्रुक और कडांगबंद घाटी के निचले इलाकों में ड्रोन से भी हमला किया।
अचानक हुए इस हमले के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, 9 घायलों में से 5 को गोली लगी है, जबकि बाकी की मौत बम धमाके से हुई है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हमले में ड्रोन बमों का इस्तेमाल किया गया।
पेनियल में बीजेपी प्रवक्ता टी माइकल एल होकिप के घर में आग लगा दी गई। हकीप ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि यह कुकीज का काम है।
हाओकिप ने कहा कि उनके घर पर एक साल में तीसरी बार हमला किया गया। पिछले हफ्ते भी 30 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने कई राउंड फायरिंग की थी।