नई दिल्ली (नेहा): 15 अगस्त से फास्टैग को लेकर एक नया बदलाव हो गया है। दरअसल, आज से ही 3000 रुपये का फास्टैग पास बना सकते हैं। इससे सालभर में 200 ट्रिप्स का लाभ मिलेगा। इसको बनाने के लिए Rajmargyatra Mobile App और NHAI पर जा सकते हैं। इस नियम की जानकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देते हुए कहा कि ‘पहले सालाना इतनी ट्रिप्स के लिए 10 हजार तक का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब वह केवल 3 हजार रुपये में सफर कर सकते हैं।’ जानिए इस पास को कैसे बनाया जा सकता है? स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जानिए।
इस पास को सभी वाहनों के लिए नहीं लाया गया है। इसका लाभ जीप या वैन कैटेगरी वाले नॉन कमर्शियल वाहन ले सकते हैं। पास 3000 रुपये में एक साल के लिए बना सकते हैं। इससे 200 ट्रिप्स का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इसको 60 किलोमीटर के अंदर बने हुए टोल बूथ पर लागू किया जाएगा।
पास बनाने के लिए NHAI और Rajmargyatra Mobile App पर जाना होगा। यहां पर एनुअल पास का ऑप्शन मिल जाएगा।उस पर क्लिक करने के बाद एक्टिवेट बटन दिया गया होगा। इसके बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा। इसके भरने के बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। लास्ट स्टेप पेमेंट का दिया होगा। 3 हजार का पेमेंट करने के बाद आपका पास एक्टिवेट हो जाएगा। अगली बार एक साल बाद ही इसको दोबारा एक्टिवेट किया जाएगा।