नई दिल्ली (नेहा): देश के कई हिस्सों में मौसम अचानक करवट लेता दिख रहा है। कहीं आंधी-तूफान का खतरा मंडरा रहा है, तो कहीं पहाड़ों से मलबा गिरने से रास्ते ठप हो गए हैं। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई है। प्रभावित क्षेत्रों में रोहिणी, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर और शहादरा शामिल हैं।